बड़ों को चरणस्पर्श और छोटों को प्यार,

सभी दोस्तों को कृष्णा जंजाळ का नमस्कार

दोस्तों लगभग पूरे भारत में पढ़ाई का ज्ञान और

नौकरी का तजुर्बा लेने के पश्चात

मैंने कृषि में खुद को तन मन और धन से समर्पित कर दिया है

मेरी खेती के इस सफर में मैंने कई फसलों पर अलग-अलग परीक्षण करके

उसको किसानों के लिए लाभदायक बनाने के गुर सीखे हैं और निरंतर सीख रहा हूं

अपने दादाजी और पिताजी के 80 सालों के अनुभवों से सीखते हुए

नई तकनीकों का परीक्षण करते करते

विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेते रहने और

अपने MNC कंपनियों में काम करके प्राप्त अनुभव से

मैं खेती को एक लाभ और मुख्य आय का स्रोत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा हूं

मेरे इस प्रयास को मेरे जिले के अधिकारी और प्रेस के लोग भलि भांति जानते हैं

लेकिन मेरा मन हमेशा कुछ बड़ा करना चाहता है

इस ब्लॉक पेज और चैनल के माध्यम से एक बहुत ही विशाल समूह से जुड़ने का एहसास हुआ

आपसे मिले अपनेपन और प्यार के लिए हृदय से धन्यवाद,

और स्वागत है आपका इस परिवार में 😊🙏।